नोएडा। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ और समान मुआवाजे सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद ने 5 जनवरी को एनटीपीसी के गेट पर ताला लगाने के घोषणा की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसानों द्वारा गांवों में बैठकों का दौर जारी है। आज घरने की शुरूवात हवन कर की गई।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। अब तक केवल आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है, जिसकी वजह से किसान ताला जड़ने को मजबूर हैं। सुखवीर खलीफा एनटीपीसी पर कल 105 गांवों की महापंचायत होगी। जिसमें नोएडा के 81, एनटीपीसी के 24 एवं ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों के साथ ही एनसीआर के विभिन्न किसान संगठन के लोग भी शामिल होंगे। महापंचायत में किसान संगठनों द्वारा जो निर्णय लिया जायेगा उस पर अगली रणनीति तय की जायेगी।