Friday, April 18, 2025

कोटक बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के लाभांश देने की सिफारिश की है।

कोटक महिंद्रा ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक को 3,496 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये हो गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 2023-24 में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध ब्याज इनकम (एनआईआई) 21 फीसदी बढ़कर 25,993 करोड़ रुपये रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 21,552 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.39 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.34 फीसदी हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपये के लाभांश देने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें :  वित्त वर्ष 2026 में रेपो रेट घटकर 5.5 प्रतिशत और सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 3.7 प्रतिशत रहेगी - एचएसबीसी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय