कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के बीच विवाद को नकारा। उन्होंने कहा, टीएमसी एक संयुक्त परिवार है। पार्टी में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच आंतरिक संघर्ष के सवाल पर टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने कहा, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस एक और संयुक्त परिवार है, हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी हैं और अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं, कई वरिष्ठ नेता और कई नए लोग हैं, कम से कम 5 पीढ़ियां टीएमसी में अलग-अलग ब्लॉक और विंग में सक्रिय हैं, हमारा एक संयुक्त परिवार है। जो लोग कहानियां गढ़ रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है।
“केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक माओवादियों और उनके संगठनों को खत्म करने के बयान पर टीएमसी नेता ने कहा, यह एक समस्या है, केवल सेना तैनात करने से यह समस्या हल नहीं होगी। इस तरह के माओवादियों को हटाने के लिए विकास की आवश्यकता है।” नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर की गई टिप्पणी को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा कार्रवाई की मांग पर टीएमसी नेता ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता अशोक घोष का सम्मान करता हूं। वे एक महान नेता हैं। जहां तक मेरा मानना है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे देश के सबसे महान नेता हैं। नेताजी सर्वश्रेष्ठ हैं। दरअसल, मैं चर्चा कर रहा था कि कांग्रेस छोड़ने के बाद कौन सफल हुआ है? केवल इसी मानदंड पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अपने समय में सफल रहे और अब ममता बनर्जी सफल हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर कुणाल घोष ने कहा, हमें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बुरी तरह भारतीय जनता पार्टी को हराकर फिर से सत्ता में आएगी