मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के चुनाव में टिकट न मिलने पर कई दावेदार विद्रोह पर उतर आए हैं। टिकट के प्रबल दावेदार वरिष्ठ भाजपा नेता कुश पुरी ने टिकट न मिलने पर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा ने गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरुप को चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया है, तभी से पार्टी में हलचल मची हुई है। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुशपुरी को बीते वर्ष हुए एमएलसी चुनाव में पार्टी हाईकमान ने ऐन मौके पर टिकट नहीं दिया था और उनके स्थान पर गाजियाबाद के दिनेश गोयल को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था।
उस समय भी कुश पुरी बेहद निराश हुए थे और अंतिम समय में उन्हें केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मनाकर पार्टी प्रत्याशी के लिये काम करने को तैयार किया था।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने आश्वस्त किया था कि नगर निकाय चुनाव में उन्हें अवश्य मौका दिया जायेगा, लेकिन इस बार भी उनके हिस्से में निराशा ही आई है। जिसके चलते उन्होंने बीजेपी में अपने पद के साथ ही पार्टी से ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।