सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सांपला बेगमपुर में धान के खेत में खाद और कीटनाशक दवाई डाल रहे मजदूर मैनपाल 49 पुत्र शेर सिंह की मौत हो गई। मैनपाल गांव के ही किसान बसंत कुमार के यहां कई वर्षों से मजदूरी करता था।
बताया जाता है कि सुबह मैनपाल धान के खेत में खाद में कीटनाशक दवाई मिलाकर डाल रहा था। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर गया। काफी देर बाद किसी किसान ने उसे पड़ा देखा तो सूचना खेत मालिक व अन्य ग्रामीणों को दी।
सूचना पर पहुंचे खेत मालिक ने ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के दो बेटे तथा पत्नी है।