पटना। संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने (लालू यादव) वक्फ के खिलाफ सख्त कानून बनाने की वकालत की थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “हमने आम जनता से सुना है कि लालू प्रसाद यादव गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।
2010 में उन्होंने वक्फ के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जोरदार वकालत की थी। उन्होंने यह बात लोकसभा में सोनिया गांधी और मीरा कुमार के सामने कही थी। इतना ही नहीं, उन्होंने मांग की थी कि वक्फ संपत्तियों को बेचना या उनका दुरुपयोग करना संज्ञेय अपराध माना जाना चाहिए। उन्होंने यहां तक सुझाव दिया था कि ऐसे कृत्यों में शामिल वक्फ बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए, लेकिन आज वही व्यक्ति वोट के लिए मुस्लिम समुदाय को खुश करने की कोशिश में कह रहा है कि कानून सही नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
ऐसे दोहरे मापदंड वालों को ही गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला कहा जाता है।” दिलीप जायसवाल ने आगे कहा, “जनता सिर्फ सच्चाई को ही देखती है और आईना कभी झूठ नहीं बोलता है। विपक्ष के लोग सिर्फ आईने को साफ करने का प्रयास करते हैं, मगर इनके चेहरे पर लगी धूल को जनता देख रही है। इसलिए भाजपा और एनडीए की सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था से वक्फ में संशोधन का काम किया है।” वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर राज्यसभा में गुरुवार को चर्चा शुरू हुई और लगातार चली बैठक के बाद शुक्रवार तड़के यह विधेयक पारित हो गया। इसके पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ अधिनियम में संशोधन के जरिए वक्फ बोर्ड के ढांचे में बदलाव और कानूनी विवादों को कम करना है। विधेयक को पारित करने के लिए राज्यसभा की बैठक (शुक्रवार) रात 2:30 बजे के बाद तक चली। विपक्ष के सभी संशोधन खारिज हो गए।