मेरठ। थाना देहली गेट पुलिस ने जुआ खेलने वाले 19 जुआरी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के पास से 107540 रुपये नगद व 17 मोबाइल व कुल सट्टा पर्ची 116 गड्डी लिखी 82 ,बिना लिखी 34, व कुल सट्टा पर्ची 32 एक पैकेट कार्वन पेपर, एक रजिस्टर, एक फोन पे मशीन ,दो बारकोड ,चार कैल्कुलेटर ,पाँच पैन बरामद हुए हैं।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
इसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम टिंकु नि0 म0नं0 524 पूर्वा ताहिर हुसैन थाना देहली गेट मेरठ उम्र 32 वर्ष, मानस म0नं0 127 रोनक पुरा थाना रेलवे रोड मेरठ उम्र 45 वर्ष, शिवा नि0 313 भगवत पुरा थाना ब्रह्मपुरी मेरठ उम्र 26 वर्ष, उमेश नि0 10/32 भगवत पुरा थाना ब्रह्मपुरी मेरठ उम्र 40 वर्ष, चन्दर नि0 322 भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी मेरठ उम्र 52 वर्ष, पान सिंह नि0 मुकनदी धर्मशाला मूलपता लक्ष्मण चौकी कावेरी रोड थाना कोतवाली देहरादून उम्र 48 वर्ष, गोविंद शर्मा नि0 देवपुरी थाना टीपी नगर मेरठ उम्र 65 वर्ष, मुस्तफा नि0 पूर्वा महावीर थाना देहलीगेट मेरठ उम्र 52 वर्ष, अशोक नि0 जत्तीवाडा कुम्हारो वाली गली थाना देहलीगेट मेरठ उम्र 35 वर्ष, राजीव वर्मा नि0 बैकर्स स्ट्रीट धर्मपुरी सदर थाना मेरठ कैंट मेरठ उम्र 45 वर्ष, सुनील नि0 इन्द्र नगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ उम्र 47 वर्ष, राम नि0 भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी मेरठ मेरठ उम्र 52 वर्ष, बाबूराम नि0 तावली खुर्द खिरवागेट थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 52 वर्ष, वकार नि0 मकबरा एजाद बिल्डिंग शाहिद चाय वाले के ऊपर थाना रेलवे रोड मेरठ उम्र 20 वर्ष, मदन लाल नि0 1722 मंगलभवन माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ उम्र 54 वर्ष, राकिब नि0 162 साकिब गेट थाना कोतवाली मेरठ मेरठ उम्र 35 वर्ष, सतनाम नि0 म0नं0 36 मानसरोवर पार्क थाना शाहदरा दिल्ली मेरठ उम्र 60 वर्ष, अमान नि0 52 स्वामीपाडा थाना कोतवाली मेरठ मो0 नं0 8958000124 उम्र 48 वर्ष और हिद पुत्र हारुन नि0 श्यामनगर गली नं0 02 थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र 40 वर्ष हैं।