Saturday, April 12, 2025

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य अभ्‍य‍र्थी इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login पर 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत 21-24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। योजना के तहत भारत की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने का मौका न चूकें! अंतिम कॉल का इंतजार न करें! इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर को बंद हो जाएगी। अपने भविष्य को आकार देने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं!

मंत्रालय के मुताबिक करीब 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस योजना की शुरुआत 2 दिसंबर से पायलट प्रोजेक्‍ट्स के तहत इंटर्नशिप के लिए होगी। इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी। कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा विकसित https://pminternship.mca.gov.in/login/ पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. पीएमइंटर्नशि.एमसीए.जीओवी.आईएन के जरिए इस योजना को लागू किया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पहली बार शुरू हुई इस योजना के तहत अभी 280 कंपनियों की ओर से 1,27,000 इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए हैं। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए सवा लाख इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 25 नवंबर से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा, जबकि 2 दिसंबर से चुने गए युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी। यह पोर्टल उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए अभी खुला है। उम्मीदवार https://pminternship.mca.gov.in के माध्यम से पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द आएगा भारत, NIA दफ़्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इसके तहत देश के उन सभी नागरिकों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है और वर्तमान में बेरोजगार हैं। योजना के तहत प्रशिक्षु को 12 महीने तक 5 हजार रुपये मासिक वित्तीय सहायता और 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा। ये योजना 12 महीनों के लिए भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने और सर्वश्रेष्ठ से सीखने का अवसर प्रदान करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय