मेरठ। धूम्रपान निषेध तथा कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न विषय पर विधिक साक्षरता एंव जागरुता कार्यकम का आयोजन बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर शास्त्रीनगर, मेरठ में किया गया।
कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान में पारित आदेश के अनुपालन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उक्त विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बालक एवं बालिकाओं को राजेश चन्द्रा सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, हरीराम्, अपर जिला न्यायाधीश,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ, प्रोफेसर डा० प्रेम चन्द्रा, विधि संकाय सुभारती लॉ कॉलेज मेरठ तथा कृष्ण कुमार शर्मा, प्राचार्य बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर शास्त्रीनगर, मेरठ आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।
वक्ताओं द्वारा उपर्युक्त विषय पर कानूनी रूप से जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।