Saturday, December 14, 2024

नोएडा में हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से लूटपाट में शामिल दो युवतियां समेत पांच गिरफ्तार

नोएडा। थाना फेस-दो पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे लूटपाट और अवैध वसूली करता है। पुलिस ने दो युवतियां सहित पांच लोगों की गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन और 70 हजार रुपए नकद बरामद किया है। इन लोगों ने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने की बात स्वीकार की है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

 

एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस को सूचना मिली कि ककराला क्षेत्र में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसता है, तथा उनके साथ मारपीट कर उनसे मोटी रकम वसूल लेता है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज लालू यादव पुत्र कैशो यादव,अंकित पुत्र वंशगोपाल वाजपेई, ललित पुत्र राजेन्द्र को कृष्णा होटल फेस-2 क्षेत्र से तथा दो युवतियों अंजली बैंसला पुत्री महाजन तथा सोनिया पुत्र हरीचन्द को बायोडायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा एक व्यक्ति से वसूली गई रकम में से 70 हजार रुपए नकद बरामद किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण,35 हजार की रकम हो गई दो लाख रूपये

 

 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती के बाद उसकी बीती 23 नवंबर को मुलाकात के दौरान दो लड़कियां वादी से अभ्रद व्यवहार करने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचांयेगे। इसी दौरान 2 लड़के वादी की गाड़ी में आकर बैठ गये और वे भी ब्लेकमेल करने लगे और वादी को डरा धमकाकर व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर वादी से दो लाख 40 रूपये ऐठ लिये और पुनः कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे वादी ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया।

 

 

 

 

 

अभियुक्त लालू व अभियुक्ता अंजलि दोनों एक साथ लिवइन में रहते है और गिरोह के मास्टरमांइड भी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान की गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते हैं। जब व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता है तो उसकी वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट कर विभिन्न प्रकार से उसका उत्पीड़न करके रकम वसूल लेते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय