Wednesday, November 6, 2024

मुजफ्फरनगर में सीबीआई इंटर में डीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋतिका चौधरी ने किया जिला टाप

मुजफ्फरनगर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋतिका चौधरी ने जनपद व विद्यालय का नाम रोशन करते हुए 500 में से 497 अंक प्राप्त किये, उन्होंने जिला टाप किया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव बढेडी निवासी किसान नितिन पंवार की होनहार बेटी ऋतिका चौधरी ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों को गर्व महसूस हो रहा है। इसके अलावा ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल, नई मंडी में सी० बी० एस० ई० के वर्ष 2024 के कक्षा 10 एवं 12 के घोषित परीक्षा – परिणामों में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य आज़ाद वीर ने बताया कि कक्षा 12 में विधि अग्रवाल ने 94.4% प्राप्त कर प्रथम, धनंजय रोहिला ने 92.8% प्राप्त कर दूसरा, आयुष ने 92.4% प्राप्त कर तीसरा, आकाश यादव ने 91.6% प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया।

 

विषयवार: आयुष ने अंग्रेजी में 99%, आकाश यादव ने फिजिक्स में 95%, विधि अग्रवाल ने केमिस्ट्री में 100%, कन्हैया गौतम, कृष्णा गोयल, सार्थक, विधि अग्रवाल, आकाश यादव ने गणित में 95%, धनंजय रोहिला ने एकाउंटेंसी में 98%, धनंजय रोहिला ने बिजनेस स्टडीज में 87 %, अक्षरा भारद्वाज ने इकोनोमिक्स में 92 %, इशिका चौधरी, हर्मन प्रीत कौर, प्रणव कौशिक ने पेंटिंग में 100%, कनिष्क धीमान ने कम्प्यूटर साइंस में 83 % , यश अत्रिश ने फिजिकल एजुकेशन में 96 % और वंश कुमार ने बायोलॉजी में 95% कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 में अंग्रेजी में अन्वेषा यादव ने 97%, हिन्दी में शुभांगी सिंह ने 95%, गणित में कृष्णा अग्रवाल ने 97%, साइंस में आयुष कुमार ने 100%, सामाजिक विज्ञान में अन्वेषा यादव ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यालय की प्रबंध समिति, डायरेक्टर डा० एमके गुप्ता, प्रधानाचार्य आजादवीर व कोर्डिनेटर आशीष त्यागी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को परीक्षा परिणामों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय