Thursday, January 23, 2025

भाजपा के लोग करते हैं झूठे वादे, काम नहीं करते – शिवपाल यादव

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा के खिलाफ पूरे देश और प्रदेश में चर्चा है क‍ि ये लोग झूठे वादे करते हैं और कोई काम नहीं करते।

मुज़फ्फरनगर रैली में योगी ने याद दिलाये जख्म, मदन भैया ने दिखाए नखरे, बालियान ,वीरपाल, कपिल की हुई उपेक्षा !

 

सपा नेता शिवपाल ने शन‍िवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव में अगर प्रशासन का दुरुपयोग होगा, तो जनता मुकाबला करेगी। यहां की जनता मन बना चुकी है और भाजपा के ख‍िलाफ मतदान करेगी। हमारा आयोग से निवेदन है कि चुनाव न‍िष्‍पक्ष कराया जाय। जब अधिकारी नौकरी में आते हैं, तो निष्पक्ष काम करने की शपथ लेते हैं। अधिकारियों को निष्पक्ष काम करना होगा।

यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे

 

मुख्यमंत्री योगी और बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए नारों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि मायावती को भी लोग देख चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी को भी देख रहे हैं, जनता सब कुछ समझती है और वह केवल की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा नौ में नौ सीटों को जीतने जा रही है।

UP में महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम ट्रेनर भी होंगी महिला ही, योग गुरु भी महिला ही होंगी

 

सपा नेता ने कहा क‍ि हमारी पार्टी ने चुनाव में पांच महिलाओं को उतारा है, जबक‍ि भाजपा एक भी सीट नहीं दे पाई। महिलाओं को लेकर भाजपा का वादा झूठा निकला, यह लोग महिला आरक्षण लाए थे, लेकिन शुरुआत भी नहीं कर पाए। यह सरकार केवल ढकोसले करती है, क‍िसी काम से कोई मतलब नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!