वाराणसी। जिले में शनिवार को टहलने के नाम पर घर से निकले एक युवक की लाश नीम के पेड़ की डाल से लटकती मिली। राहगीरों की नजर शव पर पड़ी तो वहां भीड़ जुट गई। सूचना पाकर सारनाथ पुलिस के साथ युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
सारनाथ क्षेत्र के मुगदलपुर गोला गांव निवासी रामबदन मौर्य की बल्ली पटरा की दुकान है। रामबदन का पुत्र चंदन मौर्या (20 वर्ष) दिन में दुकान के कार्यों में मदद के बाद पढ़ाई कर रहा था। प्रतिदिन की भांति वह तड़के घर से टहलने के लिए निकला। गांव के समीप घुरहूपुर के सीवान में स्थित नीम के पेड़ की डाल में उसका शव लटकता मिला।
यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे
क्षेत्रीय लोगों से सूचना पाते ही सारनाथ पुलिस के साथ एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी भी पहुंच गए। पूछताछ और छानबीन के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एसीपी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर,गांव में चर्चा रही कि युवक का इन दिनों मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका इलाज परिजन करा रहे थे। बीमारी से हताश युवक ने फांसी लगा ली।