नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को तीन लोग बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी घर से लाखों के सोने के जेवरात और नकदी भी लेकर गई है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कोंडली बांगर गांव में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार कलामुद्दीन, परवेज आलम तथा कमरुल खातून नामक तीन लोग उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं।
आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी घर से लाखों के सोने के जेवरात और करीब 20 हजार रुपए नकद भी लेकर गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह अपने गांव गए थे। इसी बीच उसकी बेटी को आरोपियों ने अगवा कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गांव में चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते किशोरी घर से जेवरात और नकदी लेकर गायब हुई है।