Wednesday, January 22, 2025

नोएडा के सुपरनोवा सोसायटी के लिफ्ट में युवती से छेड़छाड़, पुलिस मामले की जांच जुटी

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-126 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी के 21वें मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अपने दोस्त से मिलने जा रही थी, तभी रात 2 बजे के करीब लिफ्ट में उसके साथ एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम

 

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुपरनोवा सोसायटी के 21वीं फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में जा रही थी। लिफ्ट में एक अनजान व्यक्ति खड़ा था। जब वे लोग 21वीं मंजिल पर लिफ्ट से बाहर निकलने लगे तो उक्त अनजान व्यक्ति ने गलत तरीके से युवती को पीछे से छुआ।

यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया

 

 

 

यह बात उसने अपने दोस्त रोहन को बताई। रोहन और युवती ने जब उस व्यक्ति से बात करने गए तो वह लिफ्ट से बाहर निकाला तथा उसने दोनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार इस घटना से वह काफी घबरा गई थी।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर

 

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात को थाने में आकर घटना की सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि जो अज्ञात व्यक्ति लिफ्ट में सवार था, पता करने पर उसका नाम रजत भारद्वाज मालूम हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!