Monday, May 20, 2024

मुरादाबाद में 54 सेंटरों पर पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों की लगी लाइनें

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुरादाबाद। मुरादाबाद में 54 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन संपन्न होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी पहली पाली के परीक्षार्थी सुबह तड़के से ही पहुंचने शुरू हो गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड चेक करने व सर्च के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सात-सात पुलिसकर्मी तैनात हैं।

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल 54 परीक्षा केदो पर संपन्न हो गई थी। आज दूसरे दिन रविवार को भी 54 परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। प्रत्येक पाली में 25176 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एसएसपी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा में होगी। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और चार सिपाही तैनात हैं। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा हैं। सभी एग्जाम सेंटर के आस पास की फोटो कॉपी की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हैं। दोनों दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी टीमों के साथ सभी सेंटरों का निरीक्षण कर रही हैं।

नोडल अधिकारी हेमराज मीणा ने आगे बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय