सहारनपुर (नागल)। बोहडुपुर गांव में लिन्टर डालने के दौरान बल्ली खिसकने से भर भराकर गिरे लिन्टर के नीचे दबे मजदूरों को तुरंत बाहर निकालने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोहडुपुर निवासी सूबे सिंह के यहां लिन्टर डालने का कार्य चल रहा था, कि लिंटर के नीचे सपोर्ट को लगाई गई बल्ली खिसकने से अचानक लिन्टर भर-भराकर नीचे गिर गया। मलबे के नीचे दबे करीब आधा दर्जन मजदूरों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला।
मलबे के नीचे दबे मजदूरों को तुरंत बाहर निकालने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में मजदूर यशपाल पुत्र सुंदर, शाहनवाज पुत्र शाहिद को गुम चोटें आई हैं। जबकि फारूख के पैर में गहरी चोट है लगी।