सहारनपुर। पुलिस ने 130 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर जनपद की थाना मंडी पुलिस ने नशा तस्कर हसीन निवासी पीर वाली गली को कमेला कॉलोनी में पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है।
साथ ही उसके कब्जे से पुलिस ने 130 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हसीन ने बताया कि वह यह चरस हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदकर लाता था और चरस पीने वालों को महंगे दामों पर बेचता था। इस मुनाफे से वह अपना शौक पूरा करता था।