मुंबई। पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले शख्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह ई-मेल गोल्डी बराड़ के नाम से भेजा गया था।
मुंबई पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अभिनेता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। एक टीवी शो में सलमान ने मौत की धमकियों के बीच मुंबई पुलिस से मिली Y श्रेणी की सुरक्षा के बारे में भी बताया। सलमान ने कहा कि, “लापरवाही करने से बेहतर है सेफ्टी। मुझे सुरक्षा प्रदान की गई है। अब सड़क पर साइकिल चलाकर अकेले कहीं जाना संभव नहीं है। सड़क के साथ वाहनों का काफिला चलता है। इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। मुझे अपने प्रशंसकों के लिए भी दुख होता है।
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से सलमान का परिवार फिलहाल चिंतित है। सलमान खान को लेकर हर कोई परेशान है। इसलिए सलमान खान ने फिलहाल चुप रहने का फैसला किया है। इस बारे में सलमान के एक करीबी ने कहा कि सलमान इस धमकी से डरने वाले नहीं हैं, वह हर चीज को बेहद सामान्य तरीके से ले रहे हैं।