मुज़फ्फरनगर -चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी महताब,अंसार पुत्र सन्नो रोहाना से कुटेसरा आ रहे थे, पावटी मार्ग पर जैसे ही वह आए तो अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक को रोककर उनसे बीस हजार रुपए छीन लिए गए। वही कुटेसरा निवासी नय्यूम की बाइक भी छीन ली थी,ग्रामीणों की घेराबंदी पर बदमाश बाइक छोड़कर जंगल मे ही भाग निकले। नय्यूम की बाइक जंगल से ही मिल गयी। क्षेत्र में हुई लूट से हड़कम्प मच गया। पुलिस और ग्रामीण मौके पर है। घटना की जानकारी की जा रही है और जंगल मे काम्बिंग की जा रही है