मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रेमी युगल ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल थाना नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर निवासी जसवंत ने दिल्ली निवासी तनु से प्रेम विवाह कर लिया। जिसके बाद प्रेमी और प्रेमिका को परिजनों से जान का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते एसएससी ऑफिस पहुंचकर दोनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।