Tuesday, November 5, 2024

लेफ्टिनेंट कमांडर गैंग बनाकर सेना में नौकरी के नाम पर करता था धोखाधड़ी, 2 गिरफ्तार, नौ सेना के वर्दी बैज बरामद

नोएडा| सेना में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए नोएडा और आगरा की एसटीएफ पुलिस ने नोएडा से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अतुल माथुर नाम का एक शख्स महज 26 साल की उम्र में अपने गैंग के 5 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो को ठगा करता था।

ये बकायदा लोगो से नौ सेना को वर्दी में मिलता था और यूनिफॉर्म और सेना के सारे बैज लगा कर रखता था। अतुल और उसका 1 साथी अभी गिरफ्तार हुए हैं। इसके और साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस एवं एसटीएफ इकाई आगरा के संयुक्त प्रयास से आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के गेट के पास सेक्टर 120 नोएडा से अभियुक्त अतुल माथुर और सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा गैंग के अन्य सदस्यों बृजकिशोर, विपिन कुमार, अमित वाष्रणेय, अजय कुमार उर्फ अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से दो पी कैप इण्डियन नेवी, दो पी कैप व्हाईट कलर इण्डियन नेवी ऑफिसर, दो इण्डियन नेवी टाई, एक जंगल पैन्ट, तीन जोड़ी इण्डियन नेवी जूते डीएमएस, दो अदद काम्बैट इण्डियन नेवी फुल यूनीफार्म, दो पेयर दो जोड़ी इण्डियन नेवी व्हाईट यूनीफार्म, एक अदद आईकार्ड डोरी इण्डियन नेवी, तीन रबर स्टाम्प, एक स्टाम्प पैड, दो इण्डियन नेवी यूनीफार्म नेम प्लेट अतुल माथुर, दो बैल्ट इण्डियन नेवी ब्लेक व व्हाईट, एक अदद आर्मी कैन्टीन कार्ड हवलदार कालीचरन, एक अदद इण्डियन नवल एकेडमी आईडन्टीटी कार्ड अतुल माथुर, 6 अदद पासपोर्ट साईज फोटो यूनीफार्म, दो अदद आर्मी कैरी बैग, एक टाटा हैरियर ब्लैक कलर की कार, दो मोबाइल फोन, दो चैक बुक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, तीन अदद आधार कार्ड अतुल माथुर, एक आईकार्ड आईआईएलएम कालेज ग्रेटर नोएडा, दो अदद स्टेट बैक ऑफ इण्डिया एटीएम कार्ड, दो अदद परिचय पत्र दयाल सिंह कालेज देहली, एक अदद भारत निर्वाचन आयोग कार्ड, दो स्टेट बैक ऑफ इण्डिया पास बुक, एक अदद पेन कार्ड अतुल माथुर, सादे कागज में लिप्टी दो जीओ सिम कार्ड, एक डायरी, नकद 3770 रुपए बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय