लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ओवरसीज बैंक की दीवार तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इनमें से एक आरोपी सोबिंद कुमार (29), जो 25,000 का इनामी बदमाश था, को सोमवार की देर रात लखनऊ के चिनहट में ढेर किया गया। दूसरा आरोपी सनी दयाल (28) मंगलवार सुबह गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र में मारा गया। सन्नी बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस ने लखनऊ के चिनहट में मारे गए आरोपी सोबिंद कुमार के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कुछ सामान और 35,500 रुपए बरामद किए हैं। दूसरे आरोपी सन्नी दयाल को जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला है, को गाजीपुर पुलिस ने उस समय एनकाउंटर में मार गिराया जब वह अपने एक साथी के साथ बिहार की ओर जा रहा था।
इस पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल पुलिस के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भाग निकले। चौकी इंचार्ज गहमर ने बिहार बार्डर पर पहले स्वाट टीम को इस बात की जानकारी दी। वहां पहुंचने पर जब स्वाट टीम ने उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो दोनों ने अपना रास्ता बदल कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर जाने लगे। इस पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी सन्नी मारा घायल हो गया, जबकि एक अन्य आरोपी भाग निकला। घायल आरोपी को पुलिस ने पास के भदौरा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ में हुए एनकाउंटर की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट शंशाक सिंह ने बताया, “सोमवार रात में पुलिस की क्राइम टीम और थाना क्षेत्र की टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में डंपिंग की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध वाहन तेज रफ़्तार और अनियंत्रित हालत में आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम इलाके में पंपिंग कर रही थी, तभी उस वाहन ने रुकने के बजाय और अधिक अनियंत्रित होकर पुलिस पार्टी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार एक व्यक्ति ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने प्रशिक्षण के अनुसार जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सोबिन कुमार के रूप में हुई है, जिसकी जेब से एक डायरी बरामद हुई है।
वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी चिनहट ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और आगे की कार्रवाई प्रचलित है।” अब तक मिली जानकारी के अनुसार, वारदात में कुल 7 बदमाश शामिल थे। इनमें से 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है। अरविंद कुमार एनकाउंटर में घायल हो गया था, उसके पैर में गोली लगी है। बाकी चार बदमाश फरार थे, जिनमें से दो सोबिंद कुमार और सनी दयाल पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए। फिलहाल सिर्फ 2 आरोपी मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।