Tuesday, March 11, 2025

माधुरी दीक्षित की फैन है सायली सालुंखे, देवदास के रीमेक में करना चाहती है काम

मुंबई। सोनी सब के आने वाले शो ‘वीर हनुमान’ में माता अंजनी का किरदार निभा रही अभिनेत्री सायली सालुंखे का कहना है वह बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है और उनकी सुपरहिट फिल्म देवदास के रीमेक में काम करना चाहती हैं।

बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज

 

 

सोनी सब अपनी नई भक्ति महागाथा ‘वीर हनुमान’ के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। यह शो उस पूजनीय देवता की कहानी को प्रस्तुत करता है, जिनकी उपस्थिति आज भी हर जगह महसूस की जाती है। यह शो भगवान हनुमान की यात्रा और उनके माता-पिता केसरी और अंजनी की भूमिका को सामने लाता है, जिन्होंने उनके भक्ति के मार्ग को आकार दिया।

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत

 

मेंहदी है रचने वाली,स्पाई बहू, बहुत प्यार करते हैं,बातें कुछ अनकही सी और पुकार-दिल से दिल तक,जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री सायली सालुंखे, शो वीर हनुमान में भगवान हनुमान की मां अंजनी की भूमिका में नजर आयेंगी।अंजनी का अपने पुत्र के प्रति प्रेम, उनकी निरंतर उपस्थिति और प्रोत्साहन ही वह आधार है, जिस पर भगवान हनुमान की महानता स्थापित होती है। अपने पालन-पोषण से अंजनी उन्हें साहस, निस्वार्थता और भक्ति जैसे अनमोल गुण सिखाती हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में 21 साल बाद पूर्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जयंत बोले- योगी सरकार में किसानों की है पहले सुनवाई

वीर हनुमान में मां अंजनी की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे ने बताया कि वह बचपन के दिनों से हीं माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन रही है। सायली ने बताया कि वह माधुरी के दमदार अभिनय और शानदार डांस को बेहद पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें यदि अवसर मिलता है तो वह माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म देवदास के रीमेक में काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि वह ऐश्वर्या राय के अभिनय की भी मुरीद हैं।

सायली सालुंखे ने बताया कि उन्हें संयोग से ‘वीर हनुमान’ में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि वह स्वास्तिक प्रोडक्शन में किसी दूसरे शो के ऑडिशन देने गई थी, लेकिन बात नहीं बनी। उन्होंने कहा, मेकर्स ने मुझसे वीर हनुमान के लिए भी ऑडिशन देने को कहा। मैं शुरू में झिझक रही थी। ‘​​वीर हनुमान’ से पहले मैंने कोई पौराणिक किरदार नहीं निभाया था।फिर मैंने ऑडिशन दिया और उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया और जब मेकर्स ने मुझसे कहा कि आप हीं अंजनी मां का किरदार निभायेगी तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां अंजनी का किरदार बहुत जिम्मेदारी वाला है। मैं स्वास्तिक प्रोडक्शन की बहुत आभारी हूं कि मुझे उन्होंने वीर हनुमान में मां अंजना का किरदार निभाने का अवसर दिया।

सायली सालुंखे ने बताया कि हर कलाकार की ख्वाहिश होती है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर दर्शकों को चौंकाए। यही वजह है कि मैने पौराणिक सीरियल वीर हनुमान में काम किया है। मैंने कई निर्माताओं के साथ काम किया है। मैं स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ काम करके बहुत खुश हूं। सायली सालुंखे से मां का किरदार निभाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा मुझे मां का किरदार निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। मुझे एक मां के रूप में टाइपकास्ट होने का डर नहीं है। वीर हनुमान के साथ सबसे ज़्यादा रोमांचित करने वाली बात है इसकी कहानी और मेरे किरदार का महत्व। टाइपकास्टिंग तब होती है जब किसी अभिनेता का अभिनय एक-आयामी लगता है, हर किरदार को एक जैसा तरीके से निभाते हुए। मेरी चुनौती हर किरदार की गहराई में उतरने में है। वीर हनुमान में मां अंजनी का किरदार मेरे द्वारा पहले निभाए गए किसी भी माँ के किरदार से अलग है।

सायली सालुंखे ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि अंजनी माता का मेरा किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा। मैं चाहती हूं कि यह किरदार लोगों के दिलों और घरों तक पहुंचे। मैं अपना काम ईमानदारी और समर्पण के साथ करने पर ध्यान केंद्रित करती हूं और दर्शकों या उन लोगों को निराश नहीं करती हूं जिन्होंने किरदार को निभाने के लिए मुझ पर भरोसा किया है।मेरी हमेशा यहीं कोशिश रहती है कि मैं अपने दर्शकों कुछ नया दूं। मुझे मेरे दर्शकों ने हमेशा सपोर्ट किया है और मेरे काम की सराहना की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ‘वीर हनुमान’ में मेरा मां अंजनी का निभाया किरदार बेहद पसंद आयेगा।शो वीर हनुमान में कई शानदार कलाकार हैं। मुझे इस शो में प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है, जिसके लिये मैं बेहद खुश हूं। उन्होंने कहा, एक मां की अपने बच्चे के लिए ताकत और निःस्वार्थ प्रेम असीमित होता है, और अंजनी और भगवान हनुमान के इस रिश्ते को जीवंत करना मेरे लिए बहुत ही विनम्र और प्रेरणादायक अनुभव रहा है। अंजनी की भूमिका सिर्फ एक मां की नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और संबल की भी है, जो उन्हें एक सच्चे नायक के रूप में गढ़ती है।

स्वस्तिक प्रोडक्शंस निर्मित आस्था और भक्ति से परिपूर्ण शो वीर हनुमान 11 मार्च से शुरू होगा और हर सोमवार से शनिवार रात 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय