मुज़फ्फरनगर। महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में राजस्थान के भीलवाड़ा से आए शरण दास महाराज का अभी भी धरना जारी है।
राजस्थान के भीलवाड़ा से आए महंत शरण दास महाराज धरने पर बैठे रहे, जबकि भाकियू का धरना बीते दिवस ही समाप्त हो गया था।
महंत शरण दास महाराज का कहना था कि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा धूना चलवाया था, मगर जाते समय दक्षिणा देकर नहीं गए।
उन्होंने कहा कि यह महाराज का अपमान हुआ है। महाराज ने घोषणा कर दी थी कि जब तक भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धूने पर आकर दक्षिणा नहीं देंगे, तब तक यहां से नहीं जाऊंगा।
इस बात की जानकारी मिलते ही भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने पुत्र चरण सिंह टिकैत को भेजकर महाराज
को दक्षिणा दिलवाई और उन्हें ई-रिक्शा कराकर जीआईसी मैदान से विदा किया।
दक्षिणा लेने के बाद महाराज धूना छोड़ते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस दौरान महाराज शरण दास, महाराज राजेंद्र आदि भी मौजूद रहे