Saturday, May 11, 2024

ऑनलाइन ऐप से मंगवाई थी ब्रेड, कस्टमर को ब्रेड के पैकेट में मिला जिंदा चूहा !

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, एक युवक ने ब्लिंकइट ऑनलाइन शॉपिंग एप ब्रेड का पैकेट मंगवाया, जिसके अंदर से जिंदा चूहा निकला है।ब्लिंकइट (BlinkIt), जो 10 मिनट में राशन डिलीवर करने का दावा करती है, लेकिन एक यूजर के लिए इस ऐप से ग्रॉसरी मंगवाने का अनुभव खराब निकला। उसके ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा मिला।

इंग्लिश ओवन ब्रेड का यह पैकेट पूरी तरह पैक था, यानी इसकी पैकिंग के वक्त ही चूहा पैकेट में पैक हो गया। हैरानी की बात यह है कि ब्रेड की कंपनी से लेकर स्टोर तक और फिर डिलीवरी तक किसी ने इस चूहे को नहीं देखा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

नितिन अरोड़ा नाम के इस यूजर ने घटना की फोटो 3 फरवरी को ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा- ब्लिंकइट के साथ मेरा एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहा। मैंने 1 फरवरी को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था, जिसमें एक जिंदा चूहा पैकेट के अंदर डिलीवर किया गया था। ये हम सभी के लिए अलर्ट होने वाली बात है। अगर 10 मिनट के अंदर डिलीवरी से ऐसा सामान डिलीवर होता है तो मैं ऐसे आइटम लेने के बजाय डिलीवरी के लिए कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा।

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है?

कस्टमर नितिन अरोड़ा के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इंग्लिश ओवन कंपनी की बेकरी और ब्लिंकइट ऐप, दोनों से ही सवाल पूछा जाना चाहिए। बेकरी ने ऐसा पैकेट कैसे पैक दिया और स्टोर से लेकर डिलीवरी बॉय तक किसी ने इसे देखा कैसे नहीं?

कई यूजर्स ने फूड सेफ्टी अथॉरिटीज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कौन जानता है कि इन जगहों के ऑडिट सही समय पर होते हैं या नहीं और उसमें सेफ्टी की जांच भी की जाती है या नहीं।

लोगों ने यह भी कहा कि 10 मिनट में डिलीवरी देने वाले ऐप्स पर भरोसा करना मुश्किल है। ब्लिंकइट 10 मिनट में डिलीवरी देगा, लेकिन आपकी शिकायत 10 दिन में भी नहीं सुनेगा।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय