नोएडा। हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों के साथ लूटपाट व हत्या करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक महिला को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम पूनम है। उन्होंने बताया कि इसके गैंग के अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के जनवरी माह में फेस- 2 में फैक्ट्री चलाने वाले उमेश शर्मा को हनीट्रैप में फंसा कर इस गैंग के लोग थाना 113 क्षेत्र के सेक्टर 117 में स्थित एक ओयो होटल में ले गए थे तथा वहां पर उन्हें जहरीला पदार्थ पिलाकर उनकी हत्या कर दी थी।
आरोपी उनकी लग्जरी कार, नकदी व कीमती घड़ी आदि लूट कर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
इस मामले की जांच थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा की जा रही है।