Thursday, April 24, 2025

दिल्ली की साफ-सफाई दुरुस्त करना होगी मेरी प्राथमिकता : महेश खिंची

नई दिल्ली। दिल्ली के मेयर महेश खिंची ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव, मेयर चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

महेश खिंची ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि मेरे जैसे एक छोटे से साधारण कार्यकर्ता को आज मेयर बनाया है। मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने कहा कि मेयर बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता दिल्ली की सफाई-व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगी। उन्होंने कहा, “पूर्व में शेली ओबरॉय ने बहुत अच्छा काम किया है। हम लोग उसी क्रम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दिल्ली के विकास के लिए सफाई-व्यवस्था बेहद जरूरी है और हम लोग साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के काम करेंगे।

” मेयर चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा है कि आज पूरा देश जानता है कि भाजपा की मंशा क्या रहती है। जब वह चुनाव नहीं जीतती है तो विधायकों और पार्षदों को खरीदने का काम करती है। दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है। मेयर चुनाव के दौरान भी उनकी कोशिश थी कि किसी भी तरह क्रॉस वोटिंग करा ली जाए, लेकिन सच्चाई की जीत होती है और सच्चाई की जीत हुई है। अगले साल के आरंभ में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ उसे निभाएंगे

[irp cats=”24”]

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव गुरुवार को हुआ था। इसमें आम आदमी पार्टी उम्मीदवार महेश खिंची को जीत मिली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महेश कुमार को बधाई दी। उन्होंने डिप्टी मेयर चुने जाने पर रविंद्र भारद्वाज को भी बधाई दी। उन्होंने भारद्वाज से निगम में हो रहे जनहित के कामों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कहा है। पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने महेश कुमार खिंची और रवींद्र भारद्वाज को जीत पर बधाई दी। आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली की जनता की जीत बताई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय