अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के कौड़ियागंज व विजयगढ़ में बिजली घोटाले में घटिया सामग्री और खराब बिजली के खंभे खरीदने के मामले में पावर कारपोरेशन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घोटाले के चलते चीफ इंजीनियर सुबोध शर्मा, तत्कालीन SE और मौजूदा चीफ इंजीनियर राघवेंद्र, अजय कुमार, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, SDO शत्रुघ्न चौहान, AE सचिन कुमार और JE मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है, और अधिकारियों की अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
बता दें कि अलीगढ़ जिले के कौड़ियागंज और विजयगढ़ में बिजली विभाग के पोल और केबल बिछाने के काम में घोटाले की जांच में सात अधिकारियों को दोषी पाया गया है। इस घोटाले में इन अधिकारियों ने बिना निरीक्षण के पोल और बंच केबल को स्वीकृति दी, जिससे काम की गुणवत्ता पर सवाल उठे। अधिकारियों ने निर्धारित शर्तों के अनुसार सामग्री का निरीक्षण किए बिना ही डिस्पैच निरीक्षण (डीआइ) जारी कर दिया।
घोटाले के बारे में जानकारी मिलने पर पहले ही चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। यह भी पता चला है कि काम में लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की अतिरिक्त राशि का घोटाला हुआ है। इस घटना से बिजली विभाग में खलबली मच गई है, और अब दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस घोटाले के चलते चीफ इंजीनियर सुबोध शर्मा, तत्कालीन SE और मौजूदा चीफ इंजीनियर राघवेंद्र, अजय कुमार, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, SDO शत्रुघ्न चौहान, AE सचिन कुमार और JE मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है, और अधिकारियों की अनियमितताओं की जांच की जा रही है।