गाजियाबाद। प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नाम हैः ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’! देश के प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से यह अपील की है कि एक पेड़ जरूर लगायें। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर राजनगर स्थित सेण्ट्रल पार्क में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पार्क में जनसहभागिता हेतु स्थानीय नागरिकों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में मधुबन-बापूधाम योजना के सिटी पार्क में भी वृक्षारोपण किया गया। जिसमें सचिव महोदय के साथ उद्यान अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियन्ता, उद्यान निरीक्षक, स्कूल के बच्चे, अध्यापक व पार्कों में भ्रमण करने वाले स्थानीय निवासी सम्मिलित थे। वृक्षारोपण में सभी फलदार प्रजाति के पौधे जैसे:- कल्पवृक्ष, आम, ऑवला, कटहल, नींबू, अमरूद आदि रोपित किये गये।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्यान अनुभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा की वृक्षारोपण में रोपित किए गए पौधों के रखरखाव एवं अन्य पार्को में लगे पौधों का रखरखाव ठीक प्रकार से हो।