Tuesday, April 15, 2025

‘पहले दिल पर वार, फिर काटी गर्दन और अंत में हथेलियां’, सौरभ हत्याकांड पर बोले मेरठ सीएमओ

मेरठ। मेरठ में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इसमें कहा गया है कि सौरभ के शरीर पर कई वार किए गए थे। पहले सौरभ के दिल पर तीन वार किए गए, फिर उसकी गर्दन काटी गई और अंत में दोनों हथेलियां काटी गईं। इस मामले में मेरठ के सीएमओ ने भी मीडिया से बात की है। सीएमओ अशोक कटारिया की देखरेख में हुए पोस्टमॉर्टम में एक घंटे से अधिक का समय लगा। दो डॉक्टरों ने सौरभ का पोस्टमॉर्टम किया। इस दौरान सौरभ के शरीर के कई हिस्सों का परीक्षण किया गया और विसरा रिपोर्ट को सुरक्षित किया गया, जो आगे की जांच में सहायक होगी।

संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को

 

 

अशोक कटारिया ने मीडियाकर्मियों से कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ऐसे ही सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। हम काफी सुरक्षित तरीका अपनाते हैं। हमने बंद लिफाफे में उचित जगह पर रिपोर्ट भेज दी है। मामले की जांच चल रही है। शव के हाथ अलग थे, गर्दन अलग थी और धड़ अलग था। काफी निर्ममता से उसकी हत्या की गई है।” उल्लेखनीय है कि यह खौफनाक हत्याकांड मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुआ था, जहां सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्या ने पूरे मेरठ जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेरठ जेल भेज दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने कहा कि उसके परिवार वाले उसका केस लड़ने में सहयोग नहीं करेंगे, इसलिए उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए। उसने जेल अधीक्षक को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें :  महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर विशेष....समतावादी समाज के पक्षधर थे महात्मा ज्योतिबा फुले

 

बिजनौर में अफसरों ने मीट की तीन गाड़ियां छोड़ दी, मुज़फ्फरनगर-कैराना से हो रही थी सप्लाई, हिंदू संगठनों ने काटा जमकर हंगामा

 

जेल अधीक्षक ने कहा कि सोमवार को न्यायालय में इस प्रार्थना पत्र को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। आरोप है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या करके उसके शव के टुकड़े किए, फिर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से चुनाई कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी घूमने निकल गए। जब मामले का खुलासा हुआ, तो दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। शव को पहले थाने ले जाया गया, बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय