गाजियाबाद। गाजियाबाद सदर सीट पर उप चुनाव में कमजोर प्रदर्शन के बाद बसपा में फेरबदल शुरू हो गया है। जिलाध्यक्ष दयाराम को हटाने के बाद जहां नरेंद्र मोहित को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। वहीं, महानगर इकाई की कमान उप चुनाव में प्रत्याशी रहे पीएन गर्ग को पार्टी ने सौंप दी है। उन्हें महानगर अध्यक्ष बनाया गया है।
महानगर अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष बनने के बाद पीएन गर्ग कार्यकर्ताओं के साथ नवयुग मार्केट स्थित बाबा साहेब आंबेडकर पार्क पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बताते चलें कि उपचुनाव के नतीजों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्षों को हटाकर नए चेहरों को कमान सौंपी है। गाजियाबाद में बसपा की जमानत जब्त हो गई थी। नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने उनपर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पार्टी और संगठन को जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर मजबूत करेंगे।