Friday, January 3, 2025

बागपत में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,कई निरीक्षक व उप निरीक्षक बदले

 

बागपत। बागपत में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है।

जारी की गई सूची के मुताबिक निरीक्षक मगर वीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक बागपत से अपराध शाखा भेजा गया, निरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बागपत भेजा गया। शैलेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक को थाना सिंघावली अहिर से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया, निरीक्षक बच्चू सिंह को प्रभारी निरीक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी थाना सिंघावली अहिर भेजा गया।

 

उप निरीक्षक नसीम अहमद को प्रभारी पुलिस चौकी कचहरी थाना बागपत से प्रभारी पुलिस चौकी तिराहा सिंघावली भेजा गया, महेश चंद शर्मा को प्रभारी पुलिस चौकी अमीनगर सराय से प्रभारी पुलिस चौकी कचहरी थाना बागपत भेजा गया, राजकुमार शर्मा को प्रभारी पुलिस चौकी बाबा भिंडी थाना अहीर से पुलिस लाइन, सुनील कुमार सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र बड़ौत से प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा बिनौली, अखिलेश यादव को प्रभारी पुलिस चौकी मंडी थाना भरोसे प्रभारी पुलिस चौकी सरोला थाना दोघट, सत्यम जन्माला को प्रभारी पुलिस चौकी मलकपुर थाना बड़ोद से प्रभारी पुलिस चौकी बमरौली थाना दोघट, अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी पुलिस चौकी वाली खेड़ा थाना दोघट, विकास कुमार को प्रभारी पुलिस चौकी माखन थाना बिनौली से प्रभारी पुलिस चौकी, अमीनगर सराय बने सिंह को थाना बिनौली से प्रभारी पुलिस चौकी माखन, थाना बिनौली रजत कुमार को थाना छपरौली से प्रभारी पुलिस चौकी, बदनावर थाना बिनौली दिग्विजय सिंह चौहान को प्रभारी पुलिस चौकी, कस्बा थाना बिनौली से प्रभारी पुलिस चौकी, औद्योगिक क्षेत्र आशीष कुमार को अतरौली से प्रभारी पुलिस चौकी, मलकपुर थाना बड़ोद नकुल राठी को प्रभारी पुलिस चौकी, थाना पनौली से पुलिस लाइन विकास चौहान को पुलिस लाइन से प्रभारी पुलिस चौकी, थाना दोघट देवेंद्र कुमार को प्रभारी पुलिस चौकी,कस्बा केकड़ा दलबीर सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी सरोला थाना दोघट से प्रभारी पुलिस चौकी, मंडी थाना बड़ोद पाल सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी,थाना रमाला पुलिस चौकी से थाना पाली शिवकुमार को प्रभारी पुलिस चौकी ककड़ी पुर थाना रमाला, ब्रिजेश पुनिया को प्रभारी पुलिस चौकी करौली से प्रभारी पुलिस चौकी थाना बागपत, मोहम्मद आसिफ को प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा केकड़ा से प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा थाना छपरोली भेजा गया है।

 

इसी प्रकार उप निरीक्षक नरेश चंद यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चौकी डूंडाहेड़ा थाना खेकड़ा भेजा गया, नंदन सिंह को प्रभारी निरीक्षक चौकी डूंडाहेड़ा थाना खेकड़ा से प्रभारी पुलिस चौकी बाबा बैद्यनाथ थाना अहीर भेजा गया, दिव्या कुमार को थाना बागपत से प्रभारी पुलिस चौकी रटोल थाना खेकड़ा भेजा गया, सलीम को थाना चांदीनगर से प्रभारी पुलिस चौकी ललियाना थाना चांदीनगर भेजा गया, मोहम्मद आसिफ को पुलिस लाइन न्यायालय अशोक कुमार को थाना रमाला भेजा गया, राजेश कुमार को पुलिस लाइन से महिला थाना भेजा गया,महावीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना खेकड़ा, नंदकिशोर को थाना दोघट से थाना चांदीनगर, रामकुमार को थाना सिंघावली अहिर, जयपाल सिंह को थाना छपरौली से न्यायालय सुरक्षा भेजा गया, रविंद्र सैनी को पुलिस लाइन थाना छपरौली, अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना बागपत, राजकुमार गौतम को पुलिस लाइन से थाना बड़ोद, विनोद कुमार को पुलिस लाइन से थाना मालिनी, कैलाश चंद को पुलिस लाइन के थाना बैग भेजा गया, वृक्ष पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना छपरौली, रणजीत सिंह को पुलिस लाइन से रमला, अशोक कुमार को पुलिस लाइन से रमला भेजा गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय