प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक किराए के मकान से एक महिला समेत दो कांस्टेबलों के शव बरामद किए गए।
शव मंगलवार शाम महिला पुलिसकर्मी के घर में पाए गए। कांस्टेबल का शव छत से लटका हुआ मिला, जिसकी पहचान मथुरा निवासी राजेश (32) के रूप में हुई, जबकि महिला कांस्टेबल का शव बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी दीपक भूकर ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि एसीपी कोतवाली कार्यालय में तैनात राजेश मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं आए थे।” पुलिस की एक टीम महिला के किराए के मकान पर गई, लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो उन्हें शव मिले।
महिला कांस्टेबल कानपुर की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश शादीशुदा था और महिला कांस्टेबल का करीबी दोस्त था। करीब 30 वर्षीय महिला कांस्टेबल टूरिस्ट थाने में तैनात थी और अकेली रह रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र में दो लोगों के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान किराए के मकान में रह रही टूरिस्ट थाने में तैनात महिला आरक्षी के कमरे में एक पुरुष आरक्षी हैंगिंग अवस्था में मृत मिला। बेड पर किरायेदार महिला सिपाही भी मृत मिली। प्रथम दृष्टया पुरुष सिपाही की मौत का कारण हैंगिंग ही प्रतीत हो रही है। वहीं महिला आरक्षी के मौत के कारण की गहन जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद महिला आरक्षी की मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा। बता दें कि देर रात तक पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। शाहगंज पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी है। डेडबॉडी का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाने की प्रकिया चल रही है।