Friday, April 18, 2025

मेरठ में बाइक सवार दंपती से लूट का प्रयास, मैनेजर पति की गोली मारकर हत्या

मेरठ। सरूरपुर में गुरुवार को देर शाम दंपती से लूट के विरोध में पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

एसएसपी, एसपी देहात और सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

 

बागपत के बड़ौत के पास त्यौढ़ी गांव निवासी अरुण प्रजापति नीशो कंपनी में मैनेजर थे। उनकी शादी छह माह पहले सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुशावली की अर्चना से हुई थी। गुरुवार दोपहर एक बजे अरुण पत्नी अर्चना के साथ बाइक से सरधना दवाई लेने आए थे। इसके बाद वे ससुराल कुशावली चले गए। शाम को वह पत्नी के साथ त्यौढ़ी के लिए निकल गए।

 

पत्नी अर्चना के मुताबिक जब वो लोग धनवाली मंदिर रजबहा पटरी और मेरठ करनाल हाईवे के बीच पहुंचे तो बाइक पर आए दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर दंपती को रोक लिया। बदमाशों ने अरुण का मोबाइल छीनकर रजबहे में फेंक दिया। इसके बाद अर्चना का पर्स लूट लिया।

 

अरुण ने विरोध किया तो बदमाशों ने सर और सीने में गोलियां मार दी। वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। अर्चना ने हाईवे की तरफ दौड़कर शोर मचाया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में हार्डवेयर दुकान में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय