Saturday, May 17, 2025

रेलवे लाइन पर पेनड्रोल क्लीप मिलने की होगी जांच – मनदीप सिंह

सहारनपुर। रेलवे के मंडलीय उपप्रबंधक सरदार मनदीप सिंह ने बताया कि सहारनपुर के सरसावा के पास रेलवे लाइनों पर पेनड्रोल क्लीप निकालने और रेलवे लाइन पर रख दिए जाने के मामले की विभाग जांच करेगा। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 

 

जानकारी के मुताबिक सरसावा स्टेशन के खंभा नंबर 199 के पास रेलकर्मियों की जांच में देखा गया कि रेल पटरियों को जोड़ने वाली चाभी पटरियों की ऊपर रखी हुई थी। उस लाइन से थोड़ी देर बाद ही मालगाड़ी गुजरने वाली थी। रेलकर्मियों ने रेल यातायात बंद कराकर रेल पटरियों को दुरूस्त किया। सरदार मनदीप सिंह ने कहा कि पिछले माह सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी तब भी इसी तरह का मामला सामने आया था। लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। रेलवे पुलिस दोनों मामलों की तत्परता से जांच में जुटी है।

 

डीआरएम सरदार मनदीप सिंह का कहना है कि जरूर कुछ असामाजिक तत्व हैं जो अंबाला-सहारनपुर रेलमार्ग पर तरह-तरह की साजिश कर ट्रेनों का दुर्घटनाग्रस्त कराना चाहते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय