नई दिल्ली। फीडबैक यूनिट स्कैम के आरोप पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वाले उनके खिलाफ नया आरोप लाए है। सिसोदिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा-भाजपा वाले मेरे खिलाफ नया आरोप लाए हैं कि मैं 2015 से इनकी जासूसी करवा रहा हूँ।
इतने बड़े-बड़े लोग, जिनका अस्तित्व ही सीबीआई, ईडी, पैगासस से विपक्षी नेताओं के खिलाफ साजिश कराने पर टिका है,अगर इतने बड़े लोग भी मुझसे डर रहे हैं तो लगता है कि अपन भी मोदी के बराबर हो गये हैं यार।
उल्लेखनीय है कि फीडबैक यूनिट स्कैम के विरोध में दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ गुरुवार को विरोध मार्च निकाला है। इस विरोध मार्च में भाजपा कार्यकर्ता अपने साथ पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दो जासूस के तौर पर प्रदर्शित किया गया था।
भाजपा नेताओं ने बुधवार को भी आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे थे, कि वे बताएं एसीबी व सतर्कता विभाग के होते हुए भी आखिर केजरीवाल सरकार ने सेवानिवृत्त लोगों को लेकर एफबीयू की स्थापना क्यों की थी।
यूनिट स्थापना के पीछे केजरीवाल सरकार का क्या मकसद था, यदि मकसद साफ होता तो सरकार स्थापना के समय उद्देश्य भी बताती। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में सामने आया कि एफबीयू ने केजरीवाल सरकार को लगभग 700 रिपोर्ट दी हैं।