बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में एक मकान में आग लगने के बाद हुये विस्फोट से छत गिर गयी। घटना के समय मकान में कोई नही था जिससे जनहानि नहीं हुयी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरूवार को बताया कि ग्राम मुंडाखेड़ा में बीती रात यासीन नामक ग्रामीण के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान मकान में जबरदस्त धमाका हुआ जिससे मकान की छत क्षतिग्रस्त होकर गिर गई।
घटना के समय परिवार कहीं गया हुआ था। पुलिस ने मकान मालिक यासीन को हिरासत में ले लिया है।
यासीन का कहना है कि बीती रात्रि वह अपनी बहन के यहां सगाई समारोह में परिवार सहित गया हुआ था। घर में आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था।
संभवत: बिजली के शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गयी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है।