मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कार्य परिषद की एक बैठक की गई । इस बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत सेल्फ फाइनेंस एवं कांट्रेक्चुअल शिक्षकों की लंबे समय से लंबित पड़ी वेतन वृद्धि की मांग को कार्य परिषद ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अनुभव के आधार पर शिक्षकों के वेतन के स्लैब बनाए गए हैं, जिसमें कुछ लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों के वेतन में 20% तक की बढ़ोतरी होगी।
विवि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में आज हुई कार्य परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 100 से अधिक कर्मचारियों का सेवा विस्तार करने का निर्णय भी लिया गया।
इसके अलावा भी आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिनमें प्रदेश के राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के प्रस्ताव पर “1857 क्रांति के जननायक अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर शोध पीठ” स्थापित करने के एवं बागपत लोकसभा से सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान की मांग पर विश्वविद्यालय परिसर में ” भारतरत्न चौधरी चरण सिंह शोधपीठ” स्थापित करने के प्रस्ताव को भी परिषद ने मान लिया।