Thursday, April 17, 2025

बिजनौर में गड्‌ढे में गिरी सवारियों से भरी बस,कई घायल,लखीमपुर से कश्मीर जा रहे थे..

 

बिजनौर। मजदूरी के लिए श्रमिकों को लेकर कश्मीर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में करीब 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया है।

लखीमपुर खीरी से मजदूरी के लिए श्रमिकों को लेकर कश्मीर जा रही एक प्राइवेट बस जनपद बिजनौर के मुरादाबाद हाईवे पर गांव पावटी अम्हेड़ा की बीच स्टेट गांव रुस्तमपुर के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे पलट गई।

इस हादसे में बस में बब्बू अली, अफसाना, मोहम्मद सुऐब, वसीम, महफूज, महफिश, मुन्ना, सलमान, शकरुल, सरवरी, सबलू, शबनूर जहां, मोहम्मद अहमद, शाकिर, अमीर हसन, अमान अहमद समेत करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना फोन पर पुलिस को दी। पुलिस व राहगीरों को बमुश्किल बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी हल्दौर भिजवाया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  बिजनौर में दुकानदार को धमकाते सिपाही का वीडियो वायरल, कहा- “खोपड़ी में कर दूंगा छेद”
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय