Thursday, February 27, 2025

सूरत: शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें तबाह

सूरत। गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए सूरत, नवसारी और बारडोली फायर ब्रिगेड टीम के अलावा हजीरा इंडस्ट्रियल से ओएनजीसी, कृभको, एएमएनएस, एनटीपीसी, रिलायंस और कलर टैक्स कंपनियों की फायर सेफ्टी टीम भी लगी हुई है। चीफ फायर ऑफिसर बसंत परीख ने बताया कि मार्केट की दुकानों में सिंथेटिक कपड़े होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। इसके चलते फायर जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार 16 घंटे तक आग से बिल्डिंग गर्म हो गई है और धुआं भी भर रहा है।

शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में कुल 834 दुकानें हैं। मंगलवार को मार्केट की बेसमेंट में आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया था, लेकिन बुधवार को मार्केट खुलने से पहले अंदर से धुआं निकला, तो आग फैल गई। यह आग पहली मंजिल से शुरू होकर चौथी मंजिल तक पहुंच गई। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूरत शहर के कपड़ा बाजार संगठन के प्रमुख कैलाश हाकिम ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस मार्केट में 500 से ज्यादा दुकानें हैं। अनुमान है कि एक दुकान में 50 लाख से 1.5 करोड़ तक का माल होता है, जिससे इस आग से करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, 16 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग की भयावहता को देखते हुए इसे बुझाने में 8 से 10 घंटे और लग सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही हमें आग लगने की जानकारी मिली, हम अपनी टीम के साथ यहां पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गए। लेकिन, दुर्भाग्य यह था कि जब दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची, तो दुकान बंद थी। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत से कई दुकान के ताले तोड़े, तो कभी खिड़की तोड़ी, ताकि कैसे भी करके आग को बुझाया जा सके। उन्होंने कहा कि इतने घंटे हो चुके हैं। लेकिन, अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने इस आग में हुए नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि इस बाजार में 500 दुकानें हैं। मुझे लगता है कि इस आग से करीब 500 करोड़ का नुकसान हो चुका होगा। इतने घंटे से आग लगी हुई है, तो ऐसे में यहां का पूरा स्ट्रक्चर ही खराब हो चुका है।

यह आग इतनी भयावह है कि यहां के दुकानदारों को खड़ा होने में काफी समय लग जाएगा। दुकानों के शटर बंद होने की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। बता दें कि गुजरात के सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार की शाम आग लग गई थी। इस आग ने मार्केट की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। काफी मशक्कत से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मार्केट में मंगलवार को आग लगी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन, बुधवार शाम को दोबारा से आग लग गई। इस बार आग इतनी भयावह है कि अब तक इसे काबू में नहीं किया जा सका है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय