मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जहां पति ने विवाहिता की मौत को आत्महत्या बताया है, वहीं विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव अथांई निवासी विकास की शादी 15 वर्ष पहले जानसठ थाना क्षेत्र के दक्षिणी घटायन निवासी कुसुम पुत्री गंगादास के साथ हुई थी। विकास लगभग दस वर्षों से अपनी पत्नी कुसुम व दो बच्चों के साथ मेरठ के मटौर में रह रहा था। जहां वह मजदूरी व सिलाई आदि का कार्य करता था, उसकी पत्नी मौहल्ले के ही घरों में मेड का काम करती थी।
शनिवार की मध्यरात्रि के बाद विकास ने अपने साले सीटू को कुसुम की मौत की सूचना दी और अपनी पत्नी कुसुम के शव को लेकर अपने पैतृक गांव अथांई पहुंच गया। सीटू ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी, जिस पर भोपा पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पति विकास मौके से फरार हो गया।
रविवार तड़के ही मृतका के परिजन अथाई पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाने लगे। ससुराल पक्ष का कहना था कि कुसुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वाद विवाद के बीच पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
अभी थाने पर मायके वालों ने किसी प्रकार का शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। कुसुम की मौत से पुत्र राजा व पुत्री राधिका का रो-रोकर बुरा हाल है।