हमीरपुर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में बुधवार को मौलवी ने उर्दू की कोचिंग पढने आयी नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा रोजाना की तरह एक पूजा स्थल पर मौलवी से उर्दू की कोचिंग पढ़ने गयी थी,छुट्टी के बाद सभी छात्र छात्राएं चली गयी। मौलवी ने 11 वर्षीय छात्रा को पूजा स्थल में रोक कर छात्रा के भाई को चाकलेट देकर बाहर बैठा दिया और छात्रा को एक कमरे मे ले जाकर हवस का शिकार बनाया।
छात्रा ने घर जाकर परिजनो को आपबीती सुनायी। पुलिस ने पीडिता के चाचा के तहरीर पर मौलवी मुंतजिर आलम के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले कीछानबीन की जा रही है।