बरेली- उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर ठगों ने बिथरी चैनपुर भाजपा विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश की।
विधायक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपए मांगने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से कार्रवाई का आग्रह किया है।
आर्थोपेडिक सर्जन व बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी पर उनका फोटो लगाकर साइबर ठगों ने कई लोगों से रुपए मांगे। आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर जोड़ लिया। ठग ने जरूरत बताकर लोगों से रुपयों की मांग शुरू कर दी और जल्दी ही रकम लौटाने का वादा भी किया।
उनके परिचित लोगों ने इसकी जानकारी विधायक को दी, तब मामला सामने आया कि फर्जी आईडी से ठगी हो रही है। उन्होंने तुरन्त इस संबंध में अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर सूचना पोस्ट करके लोगों को ठग से सचेत किया है। विधायक राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र में शामिल होने लखनऊ आए हैं इसलिए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से इस संबंध में कार्रवाई को कहा है।