नोएडा। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटे हुए और चोरी किए हुए मोबाइल फोन, अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली चारों बदमाशों के पैर में लगी है।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 पुलिस आज तड़के एफएनजी कट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी ककराला गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को चेकिंग करते हुए देखकर वह तेज कदमों से पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रूकने के लिए कहा तो वह झाड़ियां में जाकर छुप गया। पुलिस ने शक होने पर उसे घेर लिया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस से अपने आपको घिरा हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली कुलदीप तिवारी पुत्र कैलाश नारायण निवासी नरेला दिल्ली उम्र 29 वर्ष के पैर में लगी है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा बरामद किया है।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
थाना सूरजपुर पुलिस नेएबीजी हाइट सोसाइटी के पास से एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एबीजी हाइट सोसाइटी के सामने चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश बिना रुके भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पंकज बैसला उर्फ बादशाह निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद तथा फरमान पुत्र फिरोज निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद के पैर में लगी है। दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित बताये जा रहे हैं। इनके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, चोरी सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
वहीं थाना दनकौर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। थाना दनकौर पुलिस सलारपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाता हुआ भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मोहित उर्फ भीमा पुत्र सोमवीर के पैर में लगी है।
इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।यह बदमाश लोगों के घरों का ताला तोड़कर चोरी करता है। इसके खिलाफ पूर्व में चोरी, अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने, हत्या के प्रयास करने, गुंडा एक्ट, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं।