Wednesday, November 20, 2024

मीरापुर उपचुनाव: आरएलडी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप,चुनाव आयोग से की शिकायत

 

 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरएलडी और बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत की है।

मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

 

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर निष्पक्षता से काम नहीं हो रहा है। उन्होंने शिकायत की है कि कुछ जगहों पर उनके समर्थकों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि बुर्के का इस्तेमाल कर फर्जी वोटिंग की जा रही है। पार्टी ने दावा किया है कि कई जगहों पर बिना पहचान पत्र के वोटिंग करवाई जा रही है। इस मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अनुप्रिया पटेल पुलिस पर भड़की, 2 घंटे में करो कार्यवाही, नहीं तो करूंगी योगी से शिकायत !

 

चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सभी शिकायतों की जांच की जाएगी। आयोग ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।

इन विवादों के बीच मीरापुर समेत पूरे क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय