मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र में जमीन के नीचे शव दबा होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मेरठ से सटे किठौर में फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव जमीन में दबा होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। जमीन से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया कि शव जमीन से काफी नीचे दबा था। पुलिस ने निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद खोदाई के लिए थाना पुलिस ने जेसीबी मंगाई। जिसकी सहायता से शव को निकलवाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव जमीन में दबाया है। पुलिस शव की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।