मेरठ। रक्षाबंधन पर भी मेरठ के यात्रियों को ट्रेनों में भीड़ का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व पर एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें से एक भी ट्रेन मेरठ से होकर नहीं जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने 100 से अधिक रोडवेज बसें चलाने की योजना बनाई है। बसों से ही बहनें भाई के द्वार तक जाएंगी।
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। एक दर्जन से अधिक इन ट्रेनों को 14 से 20 अगस्त तक चलाया गया है। कुछ ट्रेनों को त्योहारों के मद्देनजर नवंबर तक चलाया गया है। ये ट्रेन सहारनपुर, हापुड़, पानीपत, गाजियाबाद, निजामुद्दीन मार्ग से होकर जाएंगी।