मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नालाल और अटौरा रोड पर पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान सात आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन और अन्य सट्टेबाजी का सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी की ओर से कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने डाकखाने वाली गली में अमित जैन के घर पर छापा मारा, जहां उसके पुत्र वासु जैन, सुजल जैन और कपिल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अटौरा रोड पर शमीम के घर भी छापा मारा और शमीम, शाहरुख (निवासी सोरम गोला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर) और बबलू उर्फ हरिमोहन (निवासी मोहल्ला तिहाई) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि अमित जैन उनके जरिए सट्टा लगवाता था। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।