मेरठ। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सभी थानेदारों और सीओ को विवेचनाओं का निस्तारण करने और पॉक्सो एक्ट के मामलों में तेज कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लूट और चोरी की घटनाओं पर थानेदार और चौकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। चार घंटे तक पुलिस लाइन में चली मासिक बैठक में एसएसपी ने कहा कि कई थानेदार पैदल गश्त नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा आगे भी पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
शहर में कई घटना चोरी और लूट की हुई हैं। हालांकि कई घटनाएं खुली भी हैं। घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लावारिस वाहनों का निस्तारण कर कोर्ट में पैरवी करने को कहा। साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एसपी क्राइम से कहा गया है। आगामी त्योहारों को भी देखते हुए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।